इवनिंग न्यूज पेज : बीकानेर की प्रमुख खबरों सहित अन्य शहरों-प्रदेशों की गतिविधियां



सीधी-सट्ट 




🐯 



 ✍🏻 

इवनिंग न्यूज पेज : बीकानेर की प्रमुख खबरों सहित अन्य शहरों-प्रदेशों की गतिविधियां 




नोखा, छात्राओं ने तालाबंदी करके विरोध प्रदर्शन किया //श्री डूंगरगढ के 6 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया //इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में विश्व साक्षरता दिवस पर हैंड मी अ बुक कार्यक्रम//ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज प्राकट्य जयंती - समाज के प्रतिभावान युवा सम्मान वितरण//अमर कीर्ति शिखर सम्मान डॉ.अजय जोशी//प्रशिक्षणाधीन पटवारियों ने किया क्षतिग्रस्त सड़कों का सर्वे, संभागीय आयुक्त को सौंपी रिपोर्ट //पिता-पुत्र की पुस्तकों का लोकार्पण 11 सितम्बर को//ग्रामीण ओलम्पिक //नोखा के दौरे पर रहे जिला कलेक्टर//यादव को विशिष्ट शिक्षक एवम सेवा सम्मान//चौविहार तपस्या जारी//शरीर नौका और संसार सागर - आचार्य श्री विजयराज//बैठक गुरुवार को//तपस्वियों की शोभायात्रा आज// धर्म का लोभ व पुण्य का संग्रह करो : साध्वी अक्षयदर्शना ////


*प्रशिक्षणाधीन पटवारियों ने किया क्षतिग्रस्त सड़कों का सर्वे, संभागीय आयुक्त को सौंपी रिपोर्ट*
बीकानेर 8 सितंबर । संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के निर्देश पर प्रशिक्षणाधीन पटवारियों द्वारा 
शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध मे सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है। डॉ नीरज के पवन ने प्रशिक्षणाधीन पटवारियों के ग्रुप बनाकर सड़कों का चयन करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों की फोटो के साथ सूचना संकलन करवाने के निर्देश दिए थे। इन आदेशों के अनुपालना में क्षतिग्रस्त सड़कों का चिन्हीकरण करते हुए फोटोग्राफ्स के साथ सूचना संकलित करवाई गई है। यह रिपोर्ट गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय को प्रस्तुत कर दी गई।
संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए नगर निगम, नगर विकास न्यास और सार्वजनिक निर्माण विभाग को शहर की विभिन्न सड़कें सड़कों की मरम्मत निर्माण के लिए दीपावली तक दुरुस्त करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
संभागीय आयुक्त ने प्रशिक्षणाधीन पटवारियों से सार्दुल सिंह सर्किल से महात्मा गांधी रोड तक स्थित दुकानों का सर्वे करते हुए भी सूचनाएं संकलित करवाने के निर्देश दिए थे इसकी अनुपालना रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी गई है। 
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
शत्रुंज्य भाव में मंत्र जाप व जयकारे
 खमण तपस्वियों की शोभायात्रा आज
बीकानेर,8सितम्बर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वीश्री मृृृगावतीजी, साध्वीश्री सुरप्रिया व साध्वीश्री नित्योदया के सान्निध्य गुरुवार को रांगड़ी चैक के सुगनजी महाराज के उपासरे में साध्वीवृृंद श्रावक-श्राविकाओं को मंत्रों के जाप, जयकारों व स्तुतियों व भक्तिगीतों से शत्रुंज्य भाव, भक्ति यात्रा करवाई।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
तपस्वियों की शोभायात्रा आज
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा व चातुर्मास समिति संयोजक निर्मल पारख ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्रीसंघ, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के तत्वावधान में 31 दिन की तपस्या करने वाले कन्हैयालाल भुगड़ी, चिराग सुराणा की शोभायात्रा शुक्रवार को सुबह आठ बजे उपासरे से रवाना होकर नाहटा चैक के आदिश्वरजी मंदिर, भुजिया बाजार के चिंतामणिजी मंदिर सहित विभिन्न जिनालयों, जैन बाहुल्य मोहल्लों से होते हुए वापस सुगनजी महाराज के उपासरे पहुंचेंगी, जहां दोनों तपस्वियों का अभिनंदन किया जाएगा।
उदयरामसर में भक्ति संगीत संध्या आज मेला कल,
उदयरामसर में शुक्रवार को गुरु युवा जागृृति परिषद की ओर से श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के सान्निध्य में भक्ति संगीत संध्या ’’एक शाम दादा जिन दत्त सूरि’ आयोजित की जाएगी। शनिवार को दादाबाड़ी में समग्र जैन समाज का मेला लगेगा 
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
अहंकार विकास का अवरोधक, विनम्रता विकास में सहायक : साध्वी सौम्यदर्शना
धर्म का लोभ व पुण्य का संग्रह करो : साध्वी अक्षयदर्शना
बीकानेर। जो व्यक्ति जिस चीज का अभिमान करता है उसी में उसे निम्नता प्राप्त होती है। उक्त प्रवचन साध्वी अक्षयदर्शना ने गुरुवार को रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में व्यक्त किए। साध्वी अक्षयदर्शना ने कहा कि ज्ञानी को कभी अहंकार नहीं होता लेकिन विद्वान को हो जाता है। 

साध्वी सौम्यदर्शना ने कहा कि ईष्र्या ऐसी आग होती है जो व्यक्ति को अंदर ही अंदर जलाकर खोखला कर देती है। किसी के सुख को देख कर सुखी होना चाहिए, दुखी होने से किसी को फायदा नहीं। 
✍️✍️✍️✍️✍️✍️

कमल रंगा-पुनीत रंगा पिता-पुत्र की पुस्तकों का लोकार्पण 11 सितम्बर को

बीकानेर 8 सितम्बर, 2022
   प्रज्ञालय संस्थान द्वारा राजस्थानी के वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा द्वारा राजस्थानी संस्मरण विधा में नव पहल के तहत बाल संस्मरण की सम्पादित पुस्तक ‘अपणायत रा अलायदा रंग’ एवं युवा कवि पुनीत कुमार रंगा की राजस्थानी काव्य विधा की पुस्तक ‘लागी किण री नजर’ का आगामी 11 सितम्बर, 2022 वार रविवार को सांय 5ः30 बजे स्थानीय नागरी भण्डार स्थित नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
   प्रज्ञालय संस्थान के राजेश रंगा ने बताया कि लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी करंेगे। समारोह के मुख्य अतिथि देश के ख्यातनाम साहित्यकार एवं नाटककार डॉ. अर्जुनदेव चारण होंगे, कार्यक्रम के संयोजक क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि सिर्फ और सिर्फ राजस्थानी में सृजनरत राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने 11 काव्य, 3 नाटक, 3 आलोचना, 2 कहानी, 2 व्यंग्य, 1 डायरी, 1 अनुवाद, 1 लघुकथा संग्रह एवं 1 सम्पादित पुस्तकों का सृजन किया है। इसी तरह युवा कवि पुनीत कुमार रंगा की यह दूसरी काव्य पुस्तक ‘प्रकृति’ को समर्पित है। इससे पूर्व उनकी पहली पुस्तक ‘मुगत आभौ’ चर्चित रही है। 
   कार्यक्रम के प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि साहित्यिक नवाचार के तहत पिता-पुत्र की लोकार्पण होने वाली पुस्तकों पर पत्रवाचन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संजू श्रीमाली एवं वरिष्ठ कवि डॉ. गौरीशंकर प्रजापत करेंगे।
   कार्यक्रम का संचालन युवा शायर क़ासिम बीकानेरी करंेगे।


✍️✍️✍️✍️✍️
मुमुक्षु तारा लुनिया की दीक्षा से पूर्व गाजे-बाजे डीजे से निकाली बनोरी ठेकेदार भगवानाराम नाई द्वारा रखा कार्यक्रम। श्री डूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू

मुमुक्षु तारा सुपुत्री हनुमान मल श्रीमति प्रेम लुनिया को युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा छापर में दीक्षा दी जाएगी। दीक्षा से पूर्व ओसवाल पंचायत भवन ऊपर लो से रानी बाजार एवं मुख्य मार्गो से होते हुए बनोरी डीजे बैंड बाजे के साथ भगवानाराम पवन कुमार राजकुमार सेन के घर  कोटा सर वालों की गली श्री डूंगरगढ़ पहुंची। जहां पर मुमुक्षु तारा का उपस्थित  अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष तोलाराम मारू व अन्य सभी लोगों ने हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया ।मुमुक्षु तारा का भगवानाराम परिवार के अलावा भी सादर सत्कार किया गया ।मुमुक्षु तारा का तोलाराम मारू गीता देवी मारू ने अपने निवास स्थान पर पधारने पर खोल भरवाई तथा मंगल कामना की तथा दीक्षा के बाद संयम नियम तप त्याग श्रद्धा के मार्ग चलकर अपने जीवन का कल्याण करें ।इस अवसर पर तारा  के परिवार जन  सोहनलाल लुनिया चंपालाल लुनिया रतन लाल गंग सोहनलाल चोपड़ा पदम कुमार लुनिया राजकुमार लुनिया पन्नालाल लुनिया प्रदीप कुमार लुनिया के अलावा अन्य काफी बहुत श्रद्धालु बनोरी  में पूरे मार्ग तक पैदल चले। वापस बनोरी को ओसवाल पंचायत तक पहुंचाया।  जगह-जगह तेरापंथ के भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। 
✍️✍️✍️✍️
*राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय मुकाबले 12 से*
*टीमों ने शुरू किया पूर्वाभ्यास*
बीकानेर, 8 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के लिए पूर्वाभ्यास गुरुवार को प्रारंभ हुआ। ब्लॉक स्तरीय प्रतिस्पर्धाएं 12 सितंबर से शुरू होंगी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता रही टीमों व खिलाड़ियों ने गुरुवार को अभ्यास शुरू किया। ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के लिए जिले के 17 हजार 174 खिला़ड़ी पंजीकृत हैं। सभी ब्लॉक क्षेत्रों में कुल 1 हजार 731 टीमें, छह खेल स्पर्धाओं में भागीदारी निभाएंगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न खेलों के लिए खाजूवाला में 161, कोलायत में 178, नोखा में 198, पांचू में 169, डूंगरगढ़ में 284, बज्जू खालसा में 110 ,लूणकरणसर में 261, बीकानेर में 227 तथा पूगल में 143 टीमों का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि खेलों के लिए खेल मैदानों का चिन्हीकरण, रैफरी और अन्य स्टाफ की नियुक्ति, खेल सामग्री खरीद आदि कार्य कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास के प्रति ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ग्राम पंचायत स्तरीय स्पर्धाएं 29 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित की गई।

✍️✍️✍️✍️✍️

*नोखा के दौरे पर रहे जिला कलेक्टर*
*विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, सुनी आमजन की समस्याएं*
बीकानेर, 8 सितंबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरुवार को नोखा क्षेत्र के सघन दौरे पर रहे। उन्होंने नोखा में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में भागीदारी निभाई। पंचायत समिति, उपकारागृह, पुलिस थाना और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। रोड़ा गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने इनके निस्तारण के निर्देश दिए और ग्रामीणों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार महीने के दूसरे गुरुवार के अवसर पर आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने नोखा के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई, नोखा अस्पताल में सुविधाओं की वृद्धि, यूपीएचसी में मरीजों की संख्या के अनुकूल स्टॉफ की नियुक्ति, मनरेगा के तहत कार्य और श्रमिक बढ़ाने जैसी समस्याएं जिला कलक्टर के समक्ष रखी। जिला कलक्टर ने सबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
*उप कारागृह की देखी व्यवस्थाएं*
 जिला कलक्टर ने नोखा उपकारागृह का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला-पुरुष बैरक का निरीक्षण किया। बंदियों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया और पेयजल, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, शौचालय सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि बंदियों को नॉर्म्स के अनुसार सभी सुविधाएं मिलें और इनके लिए खेल सामग्री की व्यवस्था भी की जाए।
 *तहसील कार्यालय में सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष*
 जिला कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का रिकॉर्ड सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। यहां साफ सफाई को असंतोषजनक बताया और कूलर आदि की साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। मूल निवासी प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस की पेंडेंसी की जानकारी ली और इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पंचायत समिति का निरीक्षण भी किया। यहां बन रहे नए भवन का निर्माण तीन माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों से कार्यो का फीडबैक लिया। उन्होंने नोखा पुलिस थाने का निरीक्षण भी किया। यहां स्वागत कक्ष, मालखाना,अनुसंधान कक्ष का अवलोकन किया।
*रोड़ा में सुनी जन समस्याएं*
जिला कलेक्टर ने रोड़ा में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, पालनहार, कन्यादान योजनाओं को जानकारी दी। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के ब्लॉक स्तरीय खेलों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने रास्ते खुलवाने, विद्युत के ढीले तार दुरुस्त करवाने, लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने जैसी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकरियों को निर्देश दिए। 
 इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मो. अबरार पंवार, जिला रसद अधिकारी भागूराम मेहला, तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
*जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को*
बीकानेर, 8 सितंबर । जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक तीसरे गुरुवार (15 सितंबर) को प्रातः 10 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में 11 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया जाएगा। जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति सचिव सवीना बिश्नोई ने यह जानकारी दी।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️

हमारी जागरूकता ही वास्तविक साक्षरता है: एडवोकेट मोहता

बीकानेर 8 सितंबर। ‘‘ साक्षरता का अर्थ मात्र अक्षर ज्ञान तक सीमित नहीं है। हम विकास की मुख्यधारा के प्रति कितने जागरूक हैं - हमारी जागरूकता ही हमारी साक्षरता है। ’’ ये उद्बोधन वरिष्ठ एडवोकेट एवं संस्थान के वाईसचेयरमैन श्री गिरिराज मोहता ने विश्व साक्षरता दिवस चेतना कार्यक्रम में उपस्थित संभागियों के समक्ष व्यक्त किए।
अवसर था - शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को समर्पित संस्था बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति एवं जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के सह-आयोजन में 8 सितंबर, 2022 को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रौढ़ शिक्षा सभागार में आयोजित साक्षरता और स्वावलंबन कार्यक्रम का।

वरिष्ठ साक्षरताकर्मी एवं संस्थान के अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने बैंगलोर से अपने वर्चुअल उद्बोधन के तहत कहा कि विभिन्न साक्षरता अभियानों के बावजूद आज देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण होने पश्चात् भी देश संपूर्ण साक्षर नहीं हो पाया है यह बहुत चिंता की बात है। 

संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश सुथार ने कहा कि हमें साक्षरता के साथ अब विधिक साक्षरता, वित्तीय साक्षरता एवं दस्तावेजी साक्षरता के बारे में भी सजग होना होगा।
संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा और हुनर आत्मनिर्भरत का मुख्य आधार है।
इसी क्रम में संस्थान के संदर्भ व्यक्तियो की ओर से वहिदा खातून, रेशमा वर्मा, प्रीति व्यास, ममता पंवार आदि ने भी पढ़ाई के साथ हाथ के हुनर को अपनी पहचान बनाने के लिए आवश्यक बताया।
संस्थान द्वारा शिक्षण दिवस कार्यक्रम शृंखला के तहत आयोजित कौशल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संबंधित प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस क्रम में मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय और सांत्वना, सिलाई प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय और सांत्वना और हेयर स्टाईल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय और सांत्वना रहीं। आयोजन के व्यवस्थापन में लेखाकार लक्ष्मीनारायण चूरा, कार्यक्रम सहायक तलत रियाज एवं श्रीमोहन आचार्य की सक्रिय सहभागिता रही।  
आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य ने कहा कि कौशल विकास वर्तमान की महती आवश्यकता है।

✍️✍️✍️✍️✍️

शरीर नौका  और संसार सागर - आचार्य श्री विजयराज जी म.सा.
संसार रूपी सागर को पार करने का एक ही मार्ग संयम - आचार्य श्री विजयराज जी म.सा.
बीकानेर। श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के 1008 आचार्य श्री विजयराज जी महाराज साहब का सेठ धनराज ढ़ढ्ढा की कोटड़ी में चातुर्मास चल रहा है।  चातुर्मास में प्रतिदिन ध्यान-ज्ञान, तप और अराधना के साथ व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। गुरुवार को आचार्य श्री ने साता वेदनीय कर्म के सातवें बोल ‘संयम में रमण करता जीव साता वेदनीय कर्म का उपार्जन करता है’ विषय पर अपना व्याख्यान दिया। 
चौविहार तपस्या जारी
श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष विजयकुमार लोढ़ा ने बताया कि श्रावक-श्राविकाऐं तप-जप ध्यान, अराधना, उपवास कर रही हैं। श्रावक कन्हैयालाल भुगड़ी ने गुुरुवार को 29 की तपस्या का आशीर्वाद लिया। वहीं सेठिया परिवार के रिद्धकरण सेठिया ने 16 की तपस्या, विनोद सेठिया ने 11 की एवं प्रशांत के 9 की तथा गौरव के 5 की तपस्या पूर्ण की तथा पारणा किया। गंगाशहर संघ के अध्यक्ष मोतीलाल सेठिया ने अपने भावोद्गार में सभी से धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र भाग लेने की बात कही।


✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

*डॉ अरुणेश यादव को विशिष्ट शिक्षक एवम सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया*
दिल्ली संबाददाता 
मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित एवम शिक्षक कल्याण फाउंडेशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 2022 में समाजसेवी एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अरुणेश यादव को विगत कई वर्षों से समाज हित में की जा रही उनकी विशेष सेवाओं के लिए "विशिष्ट शिक्षक एवम् सेवा सम्मान" द्वारा सम्मानित किया गया।
वर्तमान समय में डॉ यादव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग विभाग में राष्ट्रीय प्रवक्ता है।यह जानकारी प्रेस नोट मे दी गयी है

✍️✍️✍️✍️✍️✍️


वर्ष 2022 का अमर कीर्ति शिखर सम्मान डॉ.अजय जोशी को प्रदान किया जाएगा

      बीकानेर 8 सितम्बर | प्रेरणा प्रतिष्ठान, आचार्यों का चौक बीकानेर द्वारा 10 सितम्बर शनिवार सायं पांच बजे आचार्यों की घाटी के नीचे अजीत फाउन्डेशन में शिक्षाविद-लेखक-सम्पादक एवं प्रकाशक डॉ.अजय जोशी को वर्ष 2022 का ‘अमर कीर्ति शिखर सम्मान’ अर्पित किया जाएगा |

      संस्था अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी करेंगे | मुख्य अतिथि जैन महासभा बीकानेर के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ होंगे | विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी और अशफाक कादरी भाग लेंगे | संचालन पत्रकार डॉ.नासिर जैदी करेंगे |

      


✍️✍️✍️✍️✍️✍️

*ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज प्राकट्य जयंती - समाज के प्रतिभावान युवा सम्मान वितरण*


*ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज प्राकट्य जयंती पर - समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, राजकीय/कंपनी सेवा में नियुक्ति पाने वाले युवक युवतियों व वरिष्ठ समाजसेवी सज्जनों का सम्मान प्रशस्ति पत्र वितरण*

श्री हिंगलाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा मां हिंगलाज मंदिर बीकानेर में
आज गुरूवार दिनांक 8 सितंबर 2022 भादवा शुक्ला तेरस को ब्रह्म खत्री समाज द्वारा खत्री समाज की कुलदेवी मां हिंगलाज प्राकट्य जयंती पर मां हिंगलाज देवी मंदिर प्रांगण लाल गुफ़ा रोङ बीकानेर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम के शुभारंभ में मां हिंगलाज का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना व हवन किया गया! हवन के पश्चात कुलदेवी माता हिंगलाज को भोग लगा कर समाज के महिलाvपुरुष बच्चों सभी ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया
कार्यक्रम का आयोजन
खत्री समाज के श्री जोधराज (सुपुत्र स्व अर्जुन दास जी खत्री छूंछा)जी व श्रीमती नर्बदा खत्री(मूलनिवासी बीकानेर हाल सूरत) द्वारा आयोजित किया गया! 
कार्यक्रम में खत्री समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को जिन्होंने 2022 में 70% व अधिक अंक प्राप्त करने वाले,वर्ष 2022 में राजकीय/कंपनी में सेवा नियुक्ति पाने वाले युवक युवतियों व 70 वर्ष व अधिक के वरिष्ठ समाज सज्जनों का माल्यार्पण,साफा पहनाकर शाॅल ओढाकर व प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्री हिंगलाज मंदिर ट्रस्ट व ब्रह्म खत्री समाज बीकानेर की तरफ से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के लाभार्थी श्री जोधराज खत्री व नर्बदा जी खत्री व जागृति मण्डल बीकानेर के कमलेश छूंछा ,निर्मल जी गिराछ,श्रवण छूंछा का श्री कृष्णा ग्रामोद्योग संचालिका श्रीमती कृष्णा भूत द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान सम्मानित किया गया! इस कार्यक्रम में समाज के सभी गणमान्य नागरिक महिला पुरूष उपस्थित रहे! मंच संचालन पूनम चंद छूंछा बीकानेर द्वारा किया गया!


✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️


 

इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में विश्व साक्षरता दिवस पर हैंड मी अ बुक कार्यक्रम का आयोजन
विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों में पुस्तकों के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से एक पुस्तक प्रदर्शनी तथा पुस्तकों पर चर्चा के आयोजन किए गए। पुस्तक प्रदर्शनी के दौरान विधार्थियों ने अपनी निजी पुस्तकों की एक प्रदर्शनी लगाई तथा महाविद्यालय में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को अपनी रुचि की पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रदर्शनी के उपरांत पुस्तकों पर एक प्रतियोगिता , हैंड भी अ बुक का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी पसंदीदा पुस्तक के बारे में बतलाकर उनमें किताबों के प्रति आकर्षण जगाने का प्रयास, महाविद्यालय के पुस्तक क्लब, पुस्तक पीपल के सदस्यों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉक्टर श्री गौरव बिस्सा थे। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने उपस्थित छात्र समुदाय को पुस्तक पढ़ने की आदत बनाने की और अपना खाली समय का उपयोग पुस्तकें पढ़ने और अपनी जानकारी बढ़ाने की ओर प्रेरित किया। प्रतियोगिता में संचालक की भूमिका छात्राओं कुसुम और सौम्या ने निभाई। वहीं छात्र तुषार ताखेर ने छात्र संयोजक के तौर पर कार्यक्रम की सभी तैयारियों के महत्वपूर्ण कार्य का जिम्मेदारी से निर्वहन किया। कार्यक्रम में डॉ विजय शर्मा, डॉ अरूण व्यास, डॉ जितेन्द्र जैन, डॉ श्रद्धा परमार, डॉ चक्रवर्ती नारायण, डॉ मंजेश्वरी व्यास, डॉ निशा श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण पुरोहित आदि उपस्थित रहे। पुस्तक पीपल ग्रुप के संयोजक डॉ अतुल गोस्वामी ने उपस्थित छात्र समुदाय तथा अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️


नोखा, छात्राओं ने तालाबंदी करके विरोध प्रदर्शन किया 

राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय काकड़ा को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बनाने की बजाय उसके स्थान पर अन्य विद्यालय को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बनाने की मांग ग्रामवासियो व छात्राओ द्वारा लम्बे समय से की जा रही है । आज भी छात्राओं ने तालाबंदी करके विरोध प्रदर्शन किया । 
सूचना मिलने पर विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जिला कलेक्टर व निदेशक से दूरभाष पर वार्ता करके अवगत करवाया और कहा कि राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय काकड़ा के स्थान पर अन्य विद्यालय को डी मर्ज करके अंग्रेजी माध्यम बनाया जाए जिसके प्रस्ताव विभाग के माध्यम से बनकर सरकार के पास काफी समय से विचाराधीन है । जिनका जल्द निस्तारण किया जाना चाहिए ।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। 
एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन महारानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में हुआ।
जिसमें श्री डूंगरगढ के 6 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।।       
श्री डूंगरगढ के दल प्रभारी श्री मनोज कुमार सारस्वत ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनसर की छात्रा उर्मिला कड़वासरा ने सीनियर वर्ग में हिन्दी निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय उच्च माध्यमिक लीखमीसर उतरादा के आयुष ने अंग्रेजी निबंध में प्रथम, सरिता ने एकल गायन में प्रथम, विक्रम ने हिन्दी निबंध में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।। राजकीय कन्हैयालाल सीखवाल इंग्लिश मीडियम स्कूल हनुमान धोरा श्री डूंगरगढ की गार्गी नें अंग्रेजी वादविवाद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।।         
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेनीसर की कोमल ने जूनियर वर्ग हिन्दी निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया।।      
विजेता विद्यार्थियों को ACDEO श्री भूपसिंह ने मोमेंट्स देकर सम्मानित किया।।।     
 सभी विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️



 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments