हमारी विरासत हमारा गौरव विषयक संगोष्ठी हुई












-

हमारी विरासत हमारा गौरव विषयक संगोष्ठी हुई

बीकानेर18 अप्रैल

सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर के तत्वावधान में विश्व विरासत दिवस के अवसर पर "हमारी विरासत हमारा गौरव" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन म्यूजियम परिसर स्थित इंस्टीट्यूट कार्यालय में किया गया।  
 इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में राजेन्द्र जोशी ने कहा की विरासत को सहेजना वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेदारी है। 
मुख्य अतिथि डा. अजय जोशी ने बीकानेर की हवेलियों को महत्वपूर्ण विरासत बताते इनके संरक्षण के सुझाव रखे। 
विशिष्ट अतिथि राजाराम स्वर्णकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विरासत केवल हवेलियां या पुरातत्व की वस्तुएं नही होती हमें हमारे बुजुर्गों की तरफ भी ध्यान देना होगा जिनके पास ज्ञान का अक्षुण्ण भंडार भरा पड़ा है, उन्हें सम्भालेंगे तो हमारी विरासत सुरक्षित रहेगी ।
  युवा शोधार्थी डाॅ.नमामी शंकर आचार्य 
राजकीय पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष विमल शर्मा    जोधपुर के शोधार्थी अम्बाराम सहित अनेक लोगो ने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी का संचालन आशीष किराडू ने किया।





 

Post a Comment

0 Comments