शाकद्वीपीय ब्राह्मण : कक्षा 10 में 80 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होने पर मिलेगी छात्रवृति


बीकानेर की खबरें

शाकद्वीपीय ब्राह्मण : कक्षा 10 में 80 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होने पर मिलेगी छात्रवृति

सीधी-सट्ट 


🐯 








 ✍🏻 

शाकद्वीपीय ब्राह्मण : कक्षा 10 में 80 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होने पर मिलेगी छात्रवृति

शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति, बीकानेर की एक महत्वपूर्ण बैठक आज श्री श्यामोजी वंशज भोजक {सेवगान} बगीची में विजय शंकर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

 संयोजक महेश कुमार भोजक ने सभी का स्वागत करते हुए गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि गत वर्ष 8 छात्र छात्राओं को 35-35 हजार रू की छात्रवृति वितरित की गई थी वहीं 10 छात्र छात्राओं को रू दो हजार पांच सौ प्रत्येक को प्रदान कर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया । 


आर के शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा वर्ष 2023 में प्रतिभाशाली व आर्थिक रूप से कमजोर उन विद्यार्थियों को पैतीस हजार रूपये की छात्रवृति दिये जाने का निर्णय लिया गया जो कक्षा 10 में 90 व इससे अधिक अंक प्राप्त कर नीट व जेईई प्रतियोगिता परीक्षा हेतु कोचिंग करेंगें । इनके अलावा 10 ऐसे सर्वश्रेष्ठ अंकधारक छात्रों को भी दो हजार पांच सौ रूपये को प्रतिभा सम्मान स्वरूप प्रदान की जाएगी जो कक्षा 10 में 80 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होगें ।


 कक्षा 10 के केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड व राजस्थान बोर्ड की परीक्षा परिणाम आने के तुरंत बाद एक भव्य आयोजन में छात्रवृति व प्रतिभा सम्मान प्रदान किये जाएगें । समिति की बैठक के आवेदन के प्रारूप में आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की गई ।


 बैठक में बजरंग लाल सेवग मास्टरजी, दुर्गादत्त भोजक, वीणा शर्मा, पुरूषोत्तम लाल सेवक, श्रीलाल सेवग, सूर्य प्रकाश शर्मा, गिरधर पंडित शर्मा, संजय शर्मा, मूलचंद सेवग, महेन्द्र शर्मा, गणेश कुमार शर्मा, रतन लाल सेवग, मनोज शर्मा व प्रहलाद दास सेवग सहित अन्य उपस्थितों ने विचार रखे ।





 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments