दो जगह लगा रक्तदान शिविर, 114 यूनिट रक्त हुआ एकत्र सेवा और सहायता करने वाला व्यक्ति ही सच्चा समाजसेवी : श्रीसरजूदासजी महाराज नागरिक अभिनन्दन व रक्तदान कर किराड़ू को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं












-



दो जगह लगा रक्तदान शिविर, 114 यूनिट रक्त हुआ एकत्र
सेवा और सहायता करने वाला व्यक्ति ही सच्चा समाजसेवी : श्रीसरजूदासजी महाराज
नागरिक अभिनन्दन व रक्तदान कर किराड़ू को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
बीकानेर। कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि संस्था संरक्षक राजकुमार किराड़ू के जन्मदिन पर दो स्थानों कोठारी मेडिकल एवं सुजानदेसर स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दोनों शिविर में 57-57 यूनिट कुल 114 यूनिट रक्तदान दिया। रक्तदाताओं पंजीयन व सर्टिफिकेट वितरण का कार्य मरुधरा ब्लड हैल्प लाइन द्वारा किया गया। रक्त संग्रहण का कार्य पीबीएम ब्लड बैंक, कोठारी मेडिकल व बीकाणा ब्लड सेंटर द्वारा किया गया। इससे पूर्व करीब 100 से अधिक संस्थाओं द्वारा राजकुमार किराड़ृू का नागरिक अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन समारोह के शुभारंभ में रामझरोखा कैलाश धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज धर्माधिपति जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा एवं माली समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जेठमल भाटी ने कहा कि सेवा का अभिनन्दन करना हमारा कर्तव्य है। इससे सेवा करने वाले समाजसेवी का उत्साहवर्धन होता है। पं. जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा ने अपने सम्बोधन में कहा कि किराड़ू ने अपना पूरा जीवन सेवा को समर्पित किया है। खासतौर पर मजदूर वर्ग को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने में किराड़ू की महत्ती भागीदारी है। इस दौरान विभिन्न समाजों के गणमान्यजन काफी संख्या में उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments