पन्नालाल बारूपाल की 111 वी जयंती : सर्व समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि


बीकानेर की खबरें
पन्नालाल बारूपाल की 111 वी जयंती : सर्व समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि 
सीधी-सट्ट 


🐯 








 ✍🏻 


पन्नालाल बारूपाल की 111 वी जयंती : सर्व समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि 

*स्वर्गीय पन्नालाल बारूपाल की 111 वी जयंती पर सर्व समाज के सभी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता मैं आईजी कोठी के ठीक सामने पन्नालाल बारूपाल स्मारिका मूर्ति पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन पर प्रकाश डाला पूर्व राज्य गृह मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल* स्वर्गीय पन्नालाल बारूपाल की 111 वी जयंती पर सर्व समाज के सभी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता मैं आईजी कोठी के ठीक सामने पन्नालाल बारूपाल स्मारिका मूर्ति पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया इस मौके पर पन्नालाल बारूपाल को समाज हितेषी और मसीहा के रूप में कहा गया समाज को आगे बढ़ाने में और उनको एक समानता के लिए किए गए कार्यों को प्रकाश डाला इसमें सभी ने अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित एवं सभी को इसके मार्गदर्शन पर चलने के लिए और उनके किए गए कार्यों की समाज में और भूमिका को अधिक से अधिक फैलाएं और समाज का उत्थान करें पूर्व राज्य गृह मंत्री वीरेंद्र बैनीवाल, भँवरलाल पडिहार लुणकरणसर बलोक अध्यक्ष नापासर, डाँ कालुराम पडिहार, राजपाल अहलावत, नवलाराम दावां, अरविंद मिढा, सुमित बल्बकौचर, झंवरलाल पन्नू हजारीमल देवडा, भँवरलाल चंदन, भीखाराम मेघवाल, एडवोकेट सुनिता हाटिला, एडवोकेट जोगंद्र जौईया, डाँ विमला ढुकवाल, गणेशाराम दावां, लालचंद लुणा, जैठाराम बारुपाल, पुनम चंद गोयल, रामदेव लंगा, गोविंद बारुपाल, कानाराम, ताराचंद बारुपाल, मनोज बारुपाल, मूलचंद जनागल, तुलसी राम, राजेंद्र कुमार सुरेश कुमार घनश्याम बांदडा चांडासर, मनमोहन जनागल, मेहंद्र बारुपाल अरुण बारुपाल अशोक प्रेमी, मगनलाल पवाँर, एवं सभी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे



 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments