बीकानेर स्थापना दिवस पर ‘‘चंदा महोत्सव‘‘ 20 अप्रैल एवं। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम 21 अप्रैल को जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का लोकार्पण












-

बीकानेर स्थापना दिवस पर ‘‘चंदा महोत्सव‘‘ 20 अप्रैल एवं।
तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम 21 अप्रैल को
जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का लोकार्पण

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने आज श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर होने वाले दो कार्यक्रमो -‘‘चन्दा महोत्सव‘‘ तथा ‘‘सांस्तिक कार्यक्रम‘‘ के पोस्टर का विमोचन किया ।

इस अवसर पर सहायक निदेशक जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य,सीताराम कच्छावा रतन तंबोली,शिव कुमार सोनी, मनोज कुमार सेवग,शशि दरगड़, हनुमंत प्रसाद आसोपा तथा धीरज जैन उपस्थित थे ।

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास,बीकानेर, राज. संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 अप्रैल गुरुवार को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के सामने स्थित श्री गणेश जी मंदिर परिसर में ‘‘चंदा महोत्सव‘‘ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बीकानेर के सुप्रसिद्ध 10 चंदा कलाकारों द्वारा विभिन्न संदेश उकेरे हुए चंदों को अतिथियों तथा बीकानेर के नागरिकों द्वारा उड़ाया जाएगा,तथा बीकानेर की समृद्धि की कामना की जाएगी। 

ऐसी मान्यता है कि राव बीकाजी ने बीकानेर की स्थापना के समय सूर्य के आकार के गोल चंदे में अपनी पगड़ी रखकर सूर्य देवता को अर्पित की थी तथा बीकानेर की खुशहाली की कामना की थी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम
सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि दिनांक 21 अप्रैल, शुक्रवार रात्रि 7.30 बजे से श्री लक्ष्मीनाथ पार्क परिसर में भव्य ‘‘सांस्तिक कार्यक्रम‘‘का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के आमंत्रित कलाकारों द्वारा गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी।



Post a Comment

0 Comments