बालिकाओं को महिला सुरक्षा के कानून के प्रति जागरुक रहने और आत्मरक्षा के लिये सबल बनने का आह्वान



सीधी-सट्ट 




🐯 



 ✍🏻 बालिकाओं को महिला सुरक्षा के कानून के प्रति जागरुक रहने और आत्मरक्षा के लिये सबल बनने का आह्वान 


नारी शक्ति वुमेन एम्पावर शाखा,बीकानेर द्वारा सोफिया गर्ल्स स्कुल मै हिफाजत कार्यशाला की तीसरी कड़ी का आयोजन किया गया ।।जिला एवं प्रदेश अध्यक्ष मधु खत्री मुख्य वक्ता की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम शुरुआत की।। पुलिस प्रशासन की तरफ से शीतल योगी जी ने बालिकाओ को बताया की महिला सुरक्षा के कानुन के प्रति जागरुक रहे ओर आत्मरक्षा के लिये सबल बने।।बालिकाओ को विपरीत परिस्थितियों में अपनी रक्षा के गुर बताये । स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर मेबल ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में , जिला सचिव मंजूषा भास्कर शैली दुग्गल,सुहानी शर्मा सुनीता सक्सेना उपस्तिथि रही।।विधालय की बालिकाओ ने अपनी सुरक्षा के लिए सवाल पुछे जिसे शीतल योगी जी ने जवाब देकर उनके संशय दूर किये।।।



 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments