ईसीबी में 21 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ समापन



सीधी-सट्ट 




🐯 



 ✍🏻 

*निरन्तर प्रयास और दृढ़ संकल्प सफलता की सर्वश्रेष्ठ कुंजी: नीरज के. पवन*

*ईसीबी में 21 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ समापन*

“निरन्तर प्रयास और दृढ़ संकल्प सफलता की सर्वश्रेष्ठ कुंजी है. सकारात्मक दृष्टिकोण से विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त किया जा सकता है. जीवन में हर कठिनाइ व परीक्षा को चुनौती के रूप में स्वीकार करना व पूरे मनोभाव दृढ़ इच्छा शक्ति के किसी कार्य को करना, व्यक्ति को उसकी सफलता की मंजिल तक पहुंचा सकता है”। ये शब्द इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एआईसीटीई, नई दिल्ली के निर्देशानुसार नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 21 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के समापन समारोह में बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने बतौर मुख्य अतिथि कही । 

कार्यक्रम के संयोजक डा अतुल गोस्वामी तथा सह-संयोजिका डा. श्रद्धा परमार ने बताया कि 21 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन विषयों पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा व्याखायनों का आयोजन किया गया है। ईसीबी प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी ने समस्त प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए ईसीबी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. 





 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments