धर्म को समय और समर्पण दो- आचार्य विजयराज



सीधी-सट्ट 




🐯 



 ✍🏻 प्रभु नाम भजो, सब पाप तजो, जग से जाना, यह दुनिया मुसाफिर खाना
सत्संग और सामायिक से मिलता है लाभ- आचार्य  विजयराज जी म.सा.
धर्म को समय और समर्पण दो- आचार्य  विजयराज जी
बीकानेर। महापुरुष फरमाते हैं कि तीन बातों का भरोसा नहीं किया जा सकता। पहली बादलों की छाया का, दूसरी बुढ़ापे की काया का और तीसरी धोखे की माया का, बादलों का कोई भरोसा नहीं होता, कभी घटाघोप छा जाते हैं, लगता है अब बरसा-अब बरसा लेकिन आगे चले जाते हैं। और बुढ़ापे की काया जो समय आने पर जर्जर हो जाती है, कब जवाब दे जाए  तथा धोखे से कमाया हुआ धन आया हुआ कब चला जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए ईमानदारी से कमाई करो, वह पैसा साताकारी होगा। श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के 1008 आचार्य श्री विजयराज जी महाराज साहब ने यह सद्ज्ञान सादुलगंज के बांठिया परीसर में  शनिवार को श्रावक-श्राविकाओं को दिया।
आचार्य श्री विजयराज जी ने कहा कि अगर आप इन तीन बातों पर भरोसा करते हैं तो कभी ना कभी आपका भरोसा टूटेगा ही टूटेगा। आचार्य श्री ने कहा कि संसार में दो तत्व नित्य और अनित्य है। लेकिन, हम अनित्य का भरोसा करते हैं। नित्य का भरोसा नहीं करते हैं और यही हमारा अज्ञान है।
भजनों की बही सरिता
आचार्य श्री विजयराज जी महाराज साहब ने भजन- प्रभु नाम भजो, सब पाप तजो, जग से जाना, यह दुनिया मुसाफिर खाना,कोई जग में रहा ना रहेगा, इक दिन सबको ही मरना पड़ेगा,  और संयम उसको मिले, पुण्य हो जिसके फले तथा भजन जिंदगी में हजारों से मेला जुड़ा, हंस जब-जब उड़ा अकेला उड़ा.., सुनााय वहीं श्रावक-श्राविकाओं ने भी भजन प्रस्तुत किए।
गुजरात और इन्दौर के संघ ने लिया आचार्य श्री का दर्शन लाभ, रविवार को करेंगे विहार
श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष विजयकुमार लोढ़ा ने बताया कि शनिवार को आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. के दर्शन लाभ लेने, उनसे आगामी चातुर्मास इन्दौर में करने की  विनती की। साथ ही महाराज साहब के प्रवचन सुने और महामंगलिक का लाभ लिया। इस अवसर पर बीकानेर श्री संघ की ओर से उनका अभिनन्दन किया गया। बाहर से पधारे हुए अतिथियों के लिए गौतम प्रसादी की व्यवस्था मेहताब जी, गुड्डी बाई सेठिया परिवार की ओर से की गई।
अध्यक्ष विजयकुमार लोढ़ा ने बताया कि आचार्य श्री रविवार को सुबह 7 बजे सादुलगंज से विहार कर पवनपुरी स्थित झंवरलाल सेठिया (मन्नू बाबू) सुनील सेठिया  एवं सुदीप सेठिया(पिंकू) के यहां प्रवचन और दोपहर की मंगलिक देंगे।



 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments