लौहपुरूष सरदार की जयन्ति श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मन्दिर द्वारा मनाई गई

लौहपुरूष सरदार की जयन्ति श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मन्दिर द्वारा मनाई गई 

बीकानेर नवम्बर 1, 2022। दिनांक 31 अक्टुबर को वर्तमान राष्ट्र के
निर्माता लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ति पर श्यामा प्रसाद
मुखर्जी स्मृति मन्दिर के द्वारा मेडिकल कॉलेज चौराहे पर स्थित श्यामा
प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति स्थल पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मनाई
गई।


आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्मृति मन्दिर के अध्यक्ष ओमप्रकाश
सोनगरा ने करते हुए कहा भारत का नागरिक लौहपुरूष द्वारा देश निर्माण मंे
किये गए कार्यो को आज भी याद कर अपने आपको गौरान्वित महसूस करता है। वे
देश के युवाओं के प्रेरणा के स्त्रोत है।
वंही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट शैलेष गुप्ता ने कहा कि यदि
सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो यह देश परम वैभव की ओर
अग्रसर होता और आज जो देश के पडौसियों के द्वारा समस्याएं खडी की जा रही
है वे नही होती।

 देश उनको नमन करता है।
इसके बाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुधा आचार्य ने कहा कि जिस प्रकार
सरदार पटेल के साथ उनके जीवन के दौरान व उनके बाद राजनीति की गई थी उसके
लिए भारत की जनता कांग्रेस को कभी माफ नही करेगी।


इसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मन्दिर के सचिव किशोर बांठीया ने
बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मन्दिर दिनांक 26.11.2022 एक
सेमिनार कर रही है जिसके मुख्यवक्ता डा. राजीव मिश्रा लन्दन से और
एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली होगें। जिसमें आमजन को
आमंित्रत करने के लिए नुक्कड सभाएं और व्यक्तिगत सम्पर्क भी किया जा रहा
है।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय अरोडा, किशनलाल छींपा, राजगोपाल
सोनी, पूनमचन्द सिद्धु, सान्तनु मित्रा, बसंन्त शर्मा, हरिकिशन व्यास,
प्रेमरतन सोनी, देवकिशन विश्नोई व अयोध्या प्रसाद आदि श्यामा प्रसाद
मुखर्जी स्मृति मन्दिर के पदाधिकारीयों ने रूप रेखा तय की तथा अन्य आमजन
के साथ मिल कर पूज्य पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किये।




Post a Comment

0 Comments