बेरोजगार इस वेबसाइट पर करें पंजीकरण, 200 से अधिक कंपनियां देंगी 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां unemployed



सीधी-सट्ट 




🐯 



 ✍🏻 बेरोजगार इस वेबसाइट पर करें पंजीकरण, 200 से अधिक कंपनियां देंगी 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां



जोधपुर डिजिफेस्ट-जॉब फेयर 2022
देश की 200 से अधिक कंपनियां देंगी 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां
जोधपुर /जयपुर, 7 नवम्बर। युवाओं को रोजगार के वृहद् अवसर प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग डिजिफेस्ट—जॉबफेयर—2022 का जोधपुर में आयोजन कर रहा है। 11 एवं 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 20 हजार से अधिक युवाओं के लाभान्वित होने की उम्मीद है। रेजीडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले इस खास रोजगार मेले में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी उपस्थित होंगे।


सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा ने बताया कि विभाग की ओर से तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन के लिए जयपुर के बाद जोधपुर में डिजिफेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। डिजिफेस्ट के दौरान ही यहां रोजगार मेले का भी आयोजन होगा, जिसमें 10वीं, 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर आदि परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाया जाएगा।  

ये कंपनियां होंगी शामिल
ई एंड वाई, केपीएमजी, इंफोसिस, जी4एस, महिंद्रा फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस जियो, वोडोफोन, अक्ष, एलएंडटी, स्पार्क मिंडा, बजाज मोटर्स, इंफोसिस बीपीओ, एस्सेलप्रॉपैक, डीबी कॉर्प, ताज हरि, औरियनप्रो, आइडिया इन्फिनिटी, भवन साइबरटेक, जीनस, अदानी ग्रीन, सुजलॉन, एयू फाइनेंस, आईआईएफएल, जेनपैक्ट, क्लब महिंद्रा, क्वेस कॉर्प जैसी 200 से अधिक कंपनियां इस जॉब फेयर में युवाओं को रोजगार देगी।


यहां करें पंजीकरण
आई.टी. जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी ऑनलाइन itjobfair.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं तथा आई.टी. जॉब फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। युवा क्यूआर सुविधा का उपयोग कर अपना पंजीकरण स्वयं भी कर सकेंगे। जॉब फेयर मे पंजीकरण करवाया जाना निःशुल्क है।



गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरे हों बजट घोषणाओं के कार्य - जिला कलक्टर
बीकानेर, 7 नवंबर । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं के कार्य प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाए।
जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं और अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जिला परिषद, डिस्कॉम, आईजीएनपी नगर निगम व यूआईटी के कार्यों की समीक्षा की।


जिला कलेक्टर ने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण में कोई ढिलाई नहीं हो, इसके लिए प्रत्येक वाहन में जीपीएस लगाना अनिवार्य है, यदि जीपीएस नहीं लगा हो तो भुगतान रोक दिया जाए।
उन्होंने सीवरेज लाइन सफाई कार्य के भी निरीक्षण के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी कार्मिक द्वारा ग़लत वेरीफाई किया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। जिला कलेक्टर ने रोडलाइट बंद मिलने पर संबंधित ठेकेदार का भुगतान काटने के निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में समाधान ऐप पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें। नाले सफाई के काम को कैंपेन मोड पर करवाने के लिए नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा को यूआईटी से समन्वय करते हुए कार्य करवाने के निर्देश दिए।


जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्षित कृषि कनेक्शन देने के कार्य में तेजी लाएं तथा पोल्स के बीच स्पान व गहराई को लेकर गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित हों। जिला कलक्टर ने हल्दीराम प्याऊ से म्यूजियम चौराहे तक सड़क चौड़ीईकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पेचवर्क, मिसिंग लिंक, जीएसएस, मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना की भी समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता सुरेश बेनीवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

श्रीकोलायत में 50 लाख रुपए की लागत से बनेगा अंबेडकर भवन
ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने रखी आधारशिला
बीकानेर, 7 नवम्बर। श्रीकोलायत मुख्यालय पर शीघ्र ही अंबेडकर भवन बनकर तैयार होगा। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को पंचायत समिति के सामने अंबेडकर भवन निर्माण की आधारशिला रखी। यह भवन मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 50 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। पंचायत समिति द्वारा अगले तीन माह में इसका निर्माण कार्य पूरा करवा लिया जाएगा।


इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भवन का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ निश्चित अवधि में हो, इसे सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से लोगों को संविधान से जुड़ी हुई जानकारी मिलेगी। भवन में बाबा साहेब के जीवन पर आधारित साहित्य भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने इस परिसर से जर्जर भवनों को हटाने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए।  
विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि भवन का निर्माण 33 गुणा 56 वर्ग फीट क्षेत्र में किया जाएगा। इसमें चार कमरे तथा एक बड़ा हॉल शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, झंवर लाल सेठिया, उप प्रधान रेवंत राम संवाल , अधीक्षण अभियन्ता विद्युत राजेन्द्र सिंह मीना, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील जैन, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत बी आर के रंजन सहित ओम प्रकाश सेन, खेमाराम, सोहनलाल मेघवाल, शिवलाल मंडाल व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।


ऊर्जा मंत्री ने जन समस्याएं सुनीं
 ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने श्रीकोलायत के सार्वजनिक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में श्रीकोलायत क्षेत्र से जुड़े हुए लोग पहुंचे और विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपे। श्री भाटी ने बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु सबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर बिजली, पानी, चिकित्सा और पंचायत समिति के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।
इस अवसर पर शिव लाल मेघवाल, उपप्रधान रेवतराम, हुकमाराम नायक, गोपीचंद मेघवाल, खेमाराम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


कार्तिक पूर्णिमा मेले की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

इस दौरान ऊर्जा मंत्री भाटी ने श्रीकोलायत के कार्तिक पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दूरदराज से मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने श्रद्धालुओं के ठहरने, यातायात, स्नान, दीपदान की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण के कारण अधिक श्रद्धालुओं के स्नान के लिए आने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पूर्णिमा की शाम को बारह महादेव मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया।


श्रीकोलायत जाएंगे केश कला बोर्ड अध्यक्ष
बीकानेर, 7 नवंबर। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री महेंद्र गहलोत मंगलवार प्रातः 10 बजे जांगलू से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे श्रीकोलायत पहुंचेंगे तथा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केश कला बोर्ड अध्यक्ष दोपहर 2 बजे श्रीकोलायत से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अंतरराज्यीय कृषक भ्रमण दल हुआ रवाना
बीकानेर, 7 नवंबर। कृषि एवं पशुपालन की उन्नत तकनीकों को जानने के लिए सोमवार को कृषकों का दल सातदिवसीय भ्रमण लिए रवाना हुआ।
      कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि यह दल हिसार, लुधियाना, करनाल, गुरूग्राम एवं नई दिल्ली के कृषि संस्थानों का भ्रमण करेगा। भ्रमण दल को कृषि (विस्तार)संयुक्त निदेशक डॉ. उदयभान और चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान परियोजना उप निदेशक (आत्मा) ममता कुमारी एवं जगवीर बेनीवाल मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि भ्रमण दल प्रभारी राकेश बिश्नोई एवं सहायक कृषि अधिकारी राजेश बिश्नोई दल के साथ रहेंगे।  
  उन्होंने बताया कि इस भ्रमण से राजस्थान एवं राजस्थान के बाहर हो रही कृषि एवं पशुपालन की उन्नत तकनीकों से कृषकों को प्रत्यक्ष रूप से देखने अवसर मिलेगा, जिससे कारण कृषक नवीन तकनीकों का उपयोग अपने अपने क्षेत्र में कर सकेंगे।

जल जीवन मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन कार्य में लाएं गति
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
बीकानेर, 7 नवम्बर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत घर-घर कनेक्शन से कोई भी पात्र ढाणी तथा परिवार वंचित नहीं रहे, इसके मद्देनजर संबंधित अधिकारी पूर्ण गंभीरता से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जेजेएम के तहत कनेक्शन नहीं दिए जाने संबंधी प्रत्येक शिकायत पर नियमसम्मत कार्रवाई की जाए।
जिला कलेक्टर ने सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बीकानेर वृत्त में अब तक 14 हजार 26 कनेक्शन किए गए हैं। गत माह के पश्चात सिर्फ 1921 कनेक्शन जारी किए जाने पर उन्होंने असंतोष जताया तथा इसमें और गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेजेएम के तहत टंकी निर्माण तथा कनेक्शन में काम ली जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। आवश्यकता के अनुसार इनकी क्वालिटी जांच हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि यदि कोई ठेकेदार कार्यों का समयबद्ध क्रियान्वयन नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए।
जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में जलयुक्त कनेक्शन प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेजेएम क्रियान्वयन में जिले की रैंकिंग सुधार के लिए भी कार्य किया जाए।


टंकियों और जल स्रोतों की सफाई के लिए चलाएं विशेष अभियान
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के समस्त उच्च जलाशयों की सफाई के लिए जलदाय विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जाए तथा इन पर सफाई की तारीख अंकित की जाए। उन्होंने निर्धारित समय के उपरांत टंकियों का सफाई कार्य नियमित करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के समस्त जल भंडारण स्रोतो तथा डिग्गियों की सफाई भी समय-समय पर की जाए। उन्होंने जिले में स्वीकृत हैंडपंपों और ट्यूबवेल्स की स्वीकृति, कार्य पूर्णता तथा वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग, विद्युत निगम के अधिकारियों से भी बेहतर समन्वय रखे, जिससे किसी भी प्रकार का विद्युत कनेक्शन बेवजह लंबित ना रहे।
बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, अधिशासी अभियंता (प्रोजेक्ट) दयाराम बालान, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता बलवीर सिंह, विजय वर्मा, नफीस अहमद, केके डोगरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुनील कुमार बोड़ा, उपनिदेशक (उद्यानिकी) रेणू वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

तीन दिवसीय मरु चित्रकार शिविर संपन्न
बीकानेर, 7 नवंबर। राजस्थान ललित कला अकादमी के तत्वावधान में तीन दिवसीय मरू चित्रकार शिविर का समापन सोमवार को ढोला मारू होटल में हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि यशपाल गहलोत थे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि-कथाकार एवं राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी विपिन पुरोहित, पेंटर कलाश्री, इन्द्र सिंह राजपुरोहित एवं महावीर स्वामी रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राजस्थान राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास की प्रेरणा से आयोजित तीन दिवसीय शिविर में बीकानेर संभाग के 17 कलाकारों ने अपनी-अपनी कलाकृतियां बनाकर ललित कला अकादमी को समर्पित की हैं। उन्होंने बताया कि अकादमी स्तर पर सभी संभागों में इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। डॉ हर्ष ने कहा कि बीकानेर संभाग के कलाकारों ने सदैव अपनी उपस्थित चित्रों के माध्यम से दुनियाभर में दर्ज की है।
मुख्य अतिथि यशपाल गहलोत ने कहा कि ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित यह शिविर चित्रकारों के लिए बेहतर प्लेटफार्म रहा।
अध्यक्षता करते हुए जोशी ने कहा कि कलाकार को किसी विषय विशेष के बंधन में बांधकर नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि कलाकार संवेदनशील होता है तथा वह अपनी कलाकारी के लिए स्वतंत्र होता है। जोशी ने नगर के वरिष्ठ कलाकारों का स्मरण किया तथा भोज, के.राज सहित अन्य कलाकारों के योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि तीन दिन में बनाए गए चित्रों में मरु अंचल की झलक स्पष्ट दिखाई देती है तथा यह जीवन्त चित्र है जो मरु नगरी और संभाग के चरित्र को प्रदर्शित करती है।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने सभी संभागी कलाकारों को स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बनाए गए चित्रों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम का संयोजन करते हुए शिविर समन्वयक प्रख्यात चित्रकार हिमानी शर्मा ने बताया की सभी चित्रों की प्रदर्शनी‌ ढोला मारु में प्रदर्शित की गई है।
शिविर में योगेंद्र कुमार पुरोहित, मोहसीन राजा उस्ता, अनिकेत कच्छावा, कमल किशोर जोशी, रवि कुमार शर्मा, खेमचंद शर्मा, शंकर राय, मालचंद पारीक, अनुराग स्वामी, प्रियंका स्वामी, रक्षा डांगी, रजनी वर्मा, नीलम यादव, श्री वल्लभ पुरोहित, राजेंद्र पडिहार, शिव कुमार व्यास, रवि मोयल ने भाग लिया। शिविर के आयोजन में ललित कला अकादमी के ललित मोहन गोयल, राजकुमार जैन, गिरधारी सिंह तथा कैमरामैन सूरज कुमार का योगदान रहा।






 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments