कृषि उपज मण्डी में शिविर : ईट राइट स्टेशन /बस स्टैंड का हुआ आयोजन

कृषि उपज मण्डी में शिविर :  ईट राइट स्टेशन /बस स्टैंड का हुआ आयोजन 

कृषि उपज मण्डी बीकानेर में दिनांक 06 फरवरी 2024 को फॉस्टेक ट्रेनिंग एवं खाद्य अनुज्ञा पत्र शिविर, ईट राइट स्टेशन एवम ईट राइट बस स्टैंड का आयोजन किया गया

 आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान  शिवप्रसाद नकाते द्वारा दिये गये निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियॉं की जानी है के क्रम में बीकानेर जिले में कृषि उपज मण्डी, श्रीगंगानगर रोड में दिनांक 06/02/24 को 01 बजे से 04.00 बजे तक फॉस्टेक ट्रेनिंग एवं खाद्य अनुज्ञा पत्र शिविर तथा ईट राइट स्टेशन एवम ईट राइट बस स्टैंड शिविर का आयोजन किया गया। फॉस्टेक ट्रेनिंग एवं खाद्य अनुज्ञा पत्र शिविर में व्होलसेल तथा रिटेलर, स्टॉल वेंडर तथा भुजिया निर्माणकर्ता के कुल 60 प्रतिभागियों को फॅास्टेक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मौके पर ही 10 खाद्य अनुज्ञा पत्र एवं रजिस्ट्रेशन जारी किये गये, तथा मोबाईल चल प्रयोगशाला के माध्यम से 20 प्रतिष्ठानों के खाद्य पदार्थां की मौके पर ही जांच की गई। इसके अतिरिक्त अंगदान महादान को बढावा देने के उद्देश्य से प्रतिभागियों को अंगदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई गई। प्रतिभागियों को मोटे अनाज (श्री अन्न) की विशेषताओं के बार में भी जागरूकता प्रदान की गई तथा खुले में खाद्य पदार्थों को नहीं रखने एवम साफ सफाई रखने के भी निर्देश प्रदान किए गए। आज आयोजित शिविर में जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा, राकेश गोदारा तथा थर्ड पार्टी ट्रेनर अभिषेक मेहता सम्मिलित रहे।









-


Post a Comment

0 Comments