ऋण स्वीकृति हेतु साक्षात्कार आयोजित


*ऋण स्वीकृति हेतु साक्षात्कार आयोजित*
बीकानेर, 12 फरवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय निगम योजनाओं के तहत वर्ष 2023-24 में ऋण स्वीकृत करने हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी वर्ग, विशेष योग्यजन एवं अन्य पिछडा वर्ग के पात्र आवेदकों के साक्षात्कार 5 से 12 फरवरी तक आयोजित किए गए।
अनुजा निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक अरविंद आचार्य ने बताया कि इन आवेदन पत्रों की सवीक्षा एवं पात्र व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत करने हेतु 5 से 9 फरवरी तक एवं अनुपस्थित आशार्थियों हेतु सोमवार को प्रातः 11 बजे साक्षात्कार आयोजित किये गए। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को अन्य पिछडा वर्ग, 6 फरवरी को अनुसूचित जनजाति वर्ग व दिव्यांगजन वर्ग, 7 फरवरी को सफाई कर्मचारी वर्ग के साक्षात्कार आयोजित किए गए। इसी प्रकार 8 तथा 9 फरवरी को अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों के साक्षात्कार आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि पात्र वर्ग के जिन व्यक्तियों ने ऋण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किए, उनके साक्षात्कार जिला कलक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय अप्रैजल कमेटी द्वारा लिए गए।








-


Post a Comment

0 Comments