जयपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत जल्द, राजस्थान में बीकानेर, देशनोक सहित 82 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास



जयपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत जल्द


जयपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत जल्द, राजस्थान में बीकानेर, देशनोक सहित 82 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास



    
जयपुर । राजस्थान की जनता का
इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। अप्रैल
के पहले सप्ताह में जयपुर से दिल्ली के
लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की
शुरुआत हो जाएगी। रविवार को शताब्दी
एक्सप्रेस से जयपुर स्टेशन पहुंचे रेल
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- स्पेशल
डिजाइन में तैयार हुई वंदे भारत एसप्रेस
24 मार्च को जयपुर पहुंच जाएगी।

 रेल
मंत्री ने कहा कि राजस्थान के 82 रेलवे
स्टेशनों का वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर
पर निर्माण किया जाएगा। इनमें आबू
रोड, अजमेर, अलवर ,आसलपुर
,जोबनेर, बालोतरा, बांदीकुई, बारां,
बाड़मेर, यावर, भरतपुर, भवानी मंडी,
भीलवाड़ा, विजयनगर, बीकानेर, बूंदी,
चंदेरिया, छबड़ा, चिाौडग़ढ़ जंक्शन,
चूरू, रतानिया कला, देशनोक, डेगाना,
डीडवाना, फालना, फतहनगर, गांधीनगर
जयपुर, फतेहपुर शेखावाटी, गंगापुर सिटी
शामिल है।



Post a Comment

0 Comments