संगठन की भावना विकसित करती है स्पर्धाएं : किशन संवाल







..संगठन की भावना विकसित करती है स्पर्धाएं : किशन संवाल....







   






     




   


संगठन की भावना विकसित करती है स्पर्धाएं : किशन संवाल
आरसीबी सीनियर व यूनिटी क्रिकेट क्लब ने जीते मैच
बीकानेर। सार्दुल क्लब मैदान में चल रही कुम्हार समाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्यारहवें दिन का पहला मैच जय भैरुनाथ क्लब और आरसीबी सीनियर के मध्य खेल गया। खेल कमेटी प्रवक्ता अर्जुन मंगलाव ने बताया कि जय भैरुनाथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन 6 विकेट खोकर बनाये। लक्ष्य का पीछे करने उतरी आरसीबी सीनियर 15.2 ओवर में 2 विकेट खो कर जीत हासिल करली। इस मैच में अनिल प्रजापत ने तूफानी पारी की बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंद में 110 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच एसएसआई क्लब, रामपुरा और यूनिटी क्रिकेट क्लब, रामपुरा के बीच खेला गया। यूनिटी क्रिकेट क्लब, रामपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसआई क्लब, रामपुरा 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में 3 विकेट लेकर व 29 रन बनाकर प्रतीक मैन ऑफ द मैच रहे। मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी पार्षद माणकलाल माहर, बीपीएचओ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन संवाल, मदनलाल माहर, जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया, डायरेक्टर किशोर संवाल ने प्रदान कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। बीपीएचओ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन संवाल ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, संगठन की भावना विकसित होती है तथा स्वस्थ जीवन के लिए भी जरूरी है खेल स्पर्धाओं का आयोजन। इस अवसर पर संयोजक लक्ष्मीनारायण गैधर, रामलाल लखेसर, भंवरलाल लिम्बा, कन्हैयालाल गेदर, देबू तलफियार, श्रवण गंगपारिया, राजूराम कालोड, प्रेम भोभरिया, देवकिशन लिम्बा, गणपत मंगला, जगदीश संवाल, गिरधारीराम गुरिया, देवकिशन बोबरवाल, सुनील गेदर , सहित दोनों टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments