श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम



सीधी-सट्ट 




🐯 


 ✍🏻 
 

*श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम* 

*13 मई को सुमेरु भजन संध्या तेरा मैं का तथा 8 मई को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन* 

*10 से 15 मई तक होगा हैप्पीनेस कोर्स* 

बीकानेर। दी आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर इस वर्ष भी बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्यूनिकेशन के बीकानेर जोन के मीडिया कॉआर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस वर्ष जन्मोत्सव कार्यक्रमों का शुभारंभ रक्तदान शिविर के साथ होगा। यह शिविर संस्था के ट्रांसपोर्ट गली स्थित कथूरिया भवन में 8 मई को आयोजित किया जाएगा। 
अनिल खजांची और राजेश मुंजाल को इस शिविर के संयोजक बनाया गया है।
##########

*हैप्पीनेस कोर्स 10 से 15 मई तक*
इस दौरान 10 से 15 मई तक आनंद की अनुभूति शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में संस्था के जोनल टीचर्स कॉर्डिनेटर जितेंद्र सारस्वत, बीकानेर जिला टीचर्स कॉर्डिनेटर आशी जैन, वरिष्ठ प्रशिक्षिका साधना सारस्वत, मनीष गंगल इत्यादि द्वारा ध्यान, योग और प्राणायाम के माध्यम से जीवन में हैप्पीनेस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर में सुदर्शन क्रिया का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 
###########
*सुमेरु भजन संध्या "तेरा मैं..." का आयोजन 13 को* 
श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव 13 मई को सायं 7:15 बजे रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित रिद्धि-सिद्धि भवन में सुमेरु भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इस भजन संध्या में प्रसिद्ध सुमेरु सिंगर जितेंद्र सारस्वत द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय वाईलीन वादक मनभावन भी संगत करेंगे। इस कार्यक्रम में बीकानेर के संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन मुख्य अतिथि तथा समाज सेवी महावीर रांका विशिष्ट अतिथि के रूप सम्मिलित होंगे। संस्था के संरक्षक रवि कथूरिया के अनुसार इस अवसर पर स्नेह मिलन समारोह एवं सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जाएगा। 
###########
*तैयारी में जुट गए हैं कार्यकर्ता एवं सदस्य* 

खैरीवाल ने बताया कि संस्था के सदस्य इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं संरक्षण रवि कथूरिया के निर्देशन एवं अपेक्स मेंबर राजेश मुंजाल के नेतृत्व में खुशाल सिंह, जगदीप ओबेरॉय, परताराम चौधरी, मुकेश शर्मा, अजय खत्री, सुरेश दाधीच, प्रकाश शर्मा, पंकज भटनागर इत्यादि को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई हैं।


 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments